व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्तःसुनील

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन के बंद पड़े गेट को खोलने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर विरोध जताते हुए रेलवे अधीक्षक से जल्द से जल्द नए बनकर तैयार हो चुके गेटों को खोलने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कई महीनों से रेलवे द्वारा नए गेट तैयार किये जा रहे हैं जो पिछले महीने से बनकर भी तैयार हैं, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा उन गेटों को नहीं खोला जा रहा है। जिसकी वजह से यहां के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गेटों के न खुलने से आसपास आमने-सामने के व्यपारियों का काम चैपट पड़ा है। उन्होंने कहाकि एक तरफ कोरोना के चलते व्यापार प्रभावित है दूसरी तरफ रेलवे विभाग की हठकर्मिता के कारण डबल मार झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों के साथ आने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहाकि अगर किसी को जल्द से जल्द ट्रैन पकड़नी हो तो उसे भी 1 किलोमीटर का लंबा घेरा पार करके जाना पड़ रहा है, लेकिन रेलवे विभाग हठकर्मिता पर उतारू है। कोरोना के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया ने कहा कि जब गेट बन चुके हैं तो उसे किस कारण नहीं खोला जा रहा है। लाखों रुपये से तैयार गेट न खोलने से यहां के समस्त व्यापारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। यहां का व्यापारी बर्बाद हो रहा है। विरोध जताने वालों में महानगर महामंत्री नाथीराम सैनी, हन्नी दमीर, जिला उपाध्यक्ष उमेश चैधरी,महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, गौतम हल्दर, गौरव कुमार, धर्मपाल सिंह, सचिन शर्मा, मनीष कश्यप, सोनू चैधरी, सन्नी दामिर, हर्ष कुमार, गौरव गौतम, राजकुमार प्रिंस, रिंकल सिंह, रिंकेश, राजेश सुखीजा, संजय भट्ट, मयंक गर्ग, राजेश भाटिया, बनारसी दास, मनोज शर्मा, तरुण मल्होत्रा, संजय शर्मा, रवि जोशी, हैप्पी, गणेश राणा, दीपक कुमार,संजय तनेजा, गौरव भाटिया, पंकज माटा, अमित गर्ग , राहुल शर्मा, शीशपाल, धर्मेंद्र, अमित कुमार उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *