हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने स्थान मायापुर मनकेश्वर महादेव शिव मंदिर पर साथियों सहित भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। सुनील सेठी ने कहा कि पहले चार धाम यात्रा फिर कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा सरकार करोड़ों लोगांे की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसका दंड लगातार मुख्यमंत्री भुगत रहे हैं और सरकार अल्पमत में खड़ी है। उन्होंने कहाकि जब बड़ी चुनावी रैलियों,ं राजनीतिक सभाओं पर कोई रोक नहीं तो फिर चार धाम यात्रा और कावड़ यात्रा पर रोक क्यों। अन्य राज्यों में मां वैष्णो देवी से लेकर मथुरा-वृंदावन तक सभी आस्था मंदिर की यात्राएं प्रारम्भ हैं, लेकिन उत्तराखण्ड की यात्राएं बंद है। जबकि व्यवस्थाएं बनाकर कोविड के पालन के साथ सूक्ष्म रूप में भी यात्रा चलाई जा सकती है, लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए कोविड का बहाना बनाते हुए आस्था की यात्राओं पर रोक लगा रही है, जो सरकार की मानसकिता को दर्शाता है। उन्होंने कहाकि छोटे लघु व्यापारी के लिए आजीविका का साधन रोककर उसे किसी प्रकार की कोई मदद भी सरकार नहीं दे रही है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, कोषाध्यक्ष मुकेश कुच्छल एवं जिला उपाध्यक्ष उमेश चौधरी ने सयुक्त रूप से कहा कि आज जो सरकार मुख्यमंत्रियों की स्तिथि है वो सब लगातार आस्था पर चोट पहुंचाने, गरीब मध्यम वर्गीय जनता की आजीविका उजाड़ने, उन्हें कोई राहत न देने का ही दंड है। इस अवसर पर महामंत्री नाथीराम सैनी,सोनू कश्यप,मोनू शर्मा, प्रवीण कुमार, राजू, राजेश भाटिया,सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, गगनदीप दामिर उपस्तिथ रहे।