हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हरिद्वार में फक्कड़ांे की बढ़ती संख्या और उनको खाना वितरण में सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने को बड़ा खतरा बताते हुए इस पर रोक की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने कहाके प्रदेश में अचानक कोरोना का प्रकोप कढ़ गया है। ऐसे में हरिद्वार में भोजन वितरण के दौरान फक्कड बाबाओं द्वारा सामाजिक दूरी का पालन न करना बड़ा खतरा साबित हो सकता है। उन्होंने इस पर ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की। उन्होंने कहाकि फक्कड़ो को शहर से बाहर बड़े खुले स्थान पर व्यवस्था के साथ ठहरने के उचित कदम उठाए जाने जरूरी है । जिस प्रकार कोरोना के मरीज लगातार उतराखण्ड में बढ़ते जा रहे हैं वो चिंता का विषय है। अगर इसी प्रकार सामाजिक दूरी के अनुपालन की धज्जियां उड़ती रहीं तो इसका हरिद्वार को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कई संस्थाओं द्वारा राजनीतिक पार्टियों द्वारा राशन वितरण करते समय मास्क का उपयोग न करना और सामाजिक दूरी का अनुपालन न करना महंगा साबित हो सकता है। उन्होंने किसी बड़े खतरे से आगाह करते हुए इस पर रोक के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।