हरिद्वार। संघ प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में बाबा रामदेव ने संन्यास दीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार स्थित वीआईपी घाट में वैदिक परंपराओं के साथ की। श्वेत वस्त्र धारण करके गंगा तट पर पहुंचे ब्रह्मचारी और बाबा रामदेव का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
योगगुरु बाबा रामदेव ने 100 युवा सन्यासी बनाने का अपना संकल्प पूरा करने के लिए संन्यास दीक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर ब्रह्मचारी श्वेत वस्त्र धारण करके गंगा तट पर पहुंचे, जहां उन्हें गंगा में स्नान कराया गया और उनका मुंडन किया गया उसके बाद उन्हें सन्यास दीक्षा दी गई । गंगा तट पर शुरू हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहे। द्वितीय संन्यास दीक्षा महोत्सव सम्मिलित होने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे।