कैबिनेट मंत्री और नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मंत्री यतीश्वरानंद ने काठगोदाम, रानीबाग के अलावा गौला पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नुकसान के तुरंत आकलन का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यों में जिस किसी भी अधिकारी की लापरवाही की शिकायत मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जनपद को हुआ है। प्रभारी मंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि जिन लोगों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है, उन्हें तुरंत राहत सामग्री मुहैया कराई जाए। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में खाने-पीने के सामान का संकट खड़ा है, उन क्षेत्रों में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तुरंत वहां खाद्य सामग्री पहुंचाई जाए।
हरीश्वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा आपदा में सरकार को विफल बताते हुए घेरने का काम किया गया है। सरकार को आपदा में फेल बताकर हरीश रावत के उपवास पर बैठने पर यतीश्वरानंद ने नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि आपदा में काम करने की जरूरत है। लेकिन हरीश रावत आपदा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में हरीश रावत को सरकार को सुझाव देना चाहिए था न कि राजनीति करनी चाहिए थी।