स्वामी यतीश्वरानंद ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुकुल नारसन का औचक निरीक्षण

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुकुल नारसन का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र अधीक्षक ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर बात की और वहां की असुविधाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वहां हो रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र में केवल दो ही संविदा डॉक्टर मिलने पर भी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। वहां मौजूद एसीएमओ डॉ. शाक्या को नारसन स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए। स्वामी ने अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश एसीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही पुनः निरीक्षण करेंगें। उन्होंने कहा कि इस भयानक बीमारी पर काबू पाने के लिए सरकार प्रयासरत है, इसलिए वह स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके बाद गन्ना मंत्री स्वामी यातिश्वरानन्द ने बहादरपुर जट गांव में कोरोना एवं अन्य बीमारियो से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। गांव में कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए। मौके पर हरिद्वार ग्रामीण के उत्तर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, चौधरी सत्कुमार, धर्मेंद्र चौहान रेनू, चौधरी, प्रणव यादव, राजेश कश्यप,चीनू चौधरी, पुष्पेंद्र आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, ऋषिपाल बालियान, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी चेयरमैन सुशील राठी, अपर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट,योगेश कुमार, सोनू धीमान,कुलदीप भारद्वाज,राजीव वर्मा, विकास कुमार, पारुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे, इसके अलावा गन्ना मंत्री स्वामी यातिश्वरानन्द ने लिब्बरहेड़ी गांव का भी दौरा किया तथा वहां पर हो रही कोरोना टेस्टिंग के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *