हरिद्वार। बालीबुड की अभिनेत्री तापसी पन्नु ने गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री के आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रो रूप किशोर शास्त्री ने अभिनेत्री तापसी पन्नु को शील्ड देकर सम्मानित किया। पन्नु ने मुलाकात के दौरान कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय एक ऐतिहासिक संस्था है जो देश की आजादी से पूर्व खोली गयी ह। यहां का अकादमिक वातावरण उच्च कोटि का है। संस्था में रोज यज्ञ होता है और उसकी सुगंधी चारों ओर दिखाई देती है द्यपन्नों आभार व्यक्त करते हुए कहाकि मैं एक माह से विश्व विद्यालय की जिम का उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जिम करने से शरीर की सौष्ठता बढ़ती है। इस समयान्तराल विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं खेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिला है। पन्नु ने कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार की छात्राओं और परिसर की समन्वयक प्रो. नमिता जोशी से मुलाकत की। पन्नु ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि सभी छात्राओं को शारीरिक रूप से फिट रहना चाहिए। सभी छात्राएं पढाई के साथ अपने शरीर को फिट बनाये रखें।वैसे तो मैंने कम्प्यूटर इन्जीरिनिग का कोर्स किया है और शरीर को फिट रखने के लिए रोज जिम का प्रयोग करती हूँ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने मुलाकात के दौरान कहाकि कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में तापसी पन्नु के नाम से जिम खोला जायेंगा। उस जिम का नाम तपसी पन्नु स्वास्थ्य एवं फिटनेस जिम रखा जायेंगा। यह सुनकर पन्नु ने कुलपति का आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रो. शास्त्री ने पन्नु से कहा कि स्वामी श्रद्धानंद महाराज की भूमि आप पर आई हैं तो आपको फिल्म के क्षेत्र में बहुत यश मिलेगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तपस्थली संत की संस्था है जो भी यहां पर आता है उसको जीवन अपार सफलता मिलती है।
इस अवसर पर कुलपति की धर्मपत्नी संतोष शास्त्री, पुरन्धि शास्त्री, प्रो. नमिता जोशी, प्रा. सुचिता मलिक प्रो पदमा सिंह, प्रो. श्याम लता जुयाल, डा. सीमा शर्मा डा. अंजलि गोयल, डा. दीपा गुप्ता, वीणा विश्नोई, डा. मञ्जूषा कौशिक, डा. आभा शुक्ला, डा. संगीता मदान, डा. रिचा सैनी, डा. मनीला व डा. अजय मलिक इत्यादि मौजूद थे।