मां-बाप की लड़ाई से तंग आकर एक दस वर्षीय बच्चा अपनी आपबीती बयान करने थाने पहुंच गया। मासूम की बातें सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। दरअसल पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था,जिससे परेशान हो बच्चे ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई। वाकया नैनीताल जिले से जुड़ा है।
बीते कल जिले के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाला एक दस वर्षीय मासूम रोजाना मम्मी-पापा के बीच होने वाले झगड़े से परेशान हो गया। बुधवार को भी उनके बीच विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। ऐसे में बच्चे से रहा नहीं गया और वह सीधे कोतवाली पहुंच गया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि मम्मी-पापा रोज लड़ाई करते हैं। बच्चे ने पुलिस को बताया कि पापा, मम्मी को पीट रहे हैं, उन्हें बचा लो। बच्चे की गुहार सुन सिपाही दीपक बवाड़ी उसके साथ घर गए। जहा दोनो के बीच विवाद जारी था। इस पर दोनों को कोतवाली लाया गया। यहां पुलिस ने पति पर कार्रवाई करनी चाही तो पत्नी एक मौका देने की गुहार लगाने लगी। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि काउंसलिंग के बाद दंपति को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।