हरिद्वार। मंदिर में चोरी करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर निवासी सेठपाल पुत्र राजपाल ने ग्राम में स्थित मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को लक्सर-रूडकी रोड से से 03 आरोपितों को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सलीम पुत्र शफीक, जौनी पुत्र पप्पन व आवेश पुत्र इस्लाम निवासीगण ग्राम खेडीखुर्द लक्सर जिला हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किए 06 पीतल के घण्टे, ताबें का कलश आदि बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।