सीबीआई पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर,दिया नोटिस

big braking dehradun political

देहरादून। बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस देने सीबीआई की एक टीम पूर्व सीएम हरीश रावत के घर पहुंची। हालांकि वह उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। इस बात की जानकारी खुद हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने कहा कि जिस वक्त सीबीआई मेरे घर नोटिस लेकर पहुंची,उस वक्त मै घर पर नहीं था।

फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘दोस्तो सीबीआई के नोटिस के संबंध में मैंने आपसे कहा था कि मैं पूरा सहयोग करूंगा! क्योंकि ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी, न्यायालय के विभिन्न स्तरों पर तर्क-वितर्क आएंगे, जो हमारे ऊपर आरोप लगे हैं और भाजपा ने जिस तरीके से उन आरोपों को दुष्प्रचारित किया है, एक भ्रम पैदा किया है।
मेरे सार्वजनिक जीवन के हित में है कि वो बातें, पूरी स्थितियां उत्तराखंड और देश के लोगों के सामने स्पष्ट हों। मगर सीबीआई इतनी जल्दी में है कि आज सुबह जब मैं कुछ दोस्तों को ईद की मुबारकबाद देने गया था तो उस दौरान मेरे घर पर नोटिस लेकर पहुंच गए,। मैं घर पर था नहीं। फिर मैंने निश्चय किया है कि मैं उनको खुद आमंत्रित करूं कि आएं और चाहें तो आज अर्थात 29 जून को ही मुझे नोटिस सर्व कर दें।

आपको बता दें कि 2016 मेे उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल लाने वाले बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले मेे ने बीते शुक्रवार 22 जून को सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत,हरक सिंह रावत,कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को नोटिस भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *