रुड़की। लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा है कि रुड़की जिला बनाओ के मुद्दे पर मोर्चा को मिले भारी समर्थन से साफ हो गया है कि हर कोई आज रुड़की को जिला बनते देखना चाहता है।
शहीद चंद्रशेखर चौक पर शिक्षाविद् डॉ रकम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित लोकतांत्रिक जनमोर्चा के विशाल धरना प्रदर्शन में बोलते हुए मोर्चा संयोजक ने कहा कि धरना प्रदर्शन में हर राजनीतिक दल, किसान, व्यापारी, चिकित्सक, सामाजिक संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारियों का शामिल होना प्रमाणित करता है कि रुड़की जिले का मुद्दा जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है । सभी वक्ताओं ने लोकतांत्रिक जनमोर्चा को इस मुद्दे पर बड़ा जन आंदोलन छेड़ने का आवाहन किया तथा इसे समय की मांग भी बताया।
वक्ताओं में पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी, राज्य आंदोलनकारी नेता हर्ष प्रकाश काला, उत्तराखंड बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य राव मुनफैत अली एडवोकेट, पूर्व पालिका अध्यक्ष कांग्रेसी नेता दिनेश कौशिक, अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अफरोज, आप नेता जितेंद्र मलिक, आप नेता चौधरी नरेंद्र सिंह, उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड, भाकियू नेता फरमान त्यागी एडवोकेट, दीपक गुप्ता एडवोकेट, आर्य समाज नेता हर पाल आर्य, सफाई कर्मचारी नेता सनाती बिरला, शिक्षक नेता रियाजुदीन,भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट, किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी आजाद वीर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता सैनी एडवोकेट, प्रख्यात कवि महावीर सिंह” वीर”, दीपक गुप्ता एडवोकेट, पार्षद शक्ति राणा, पार्षद चारु, पूर्व पार्षद सुशील यादव,आई आई टी कर्मचारी नेता ठाकुर राजपाल सिंह, सिंचाई कर्मचारी नेता अजय कुमार ने कहा कि हर वर्ग से आज रुड़की को जिला बनाने की आवाज उठ रही है, लोजमो इस मुद्दे पर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करे तो हर कोई मोर्चा के साथ देने को तत्पर है।सरकार नहीं चाहती रुड़की जिला बने, इसके लिए जनांदोलन जरुरी है ताकि सरकार पर नैतिक दबाव बनाया जा सके।
धरना प्रदर्शन में सतीश रोहिला एड, पार्षद धीरज पाल, कांग्रेस नेता कलीम खान, कांग्रेस नेता मुनेश त्यागी, विशाल शर्मा,अमर गुप्ता, मकसूद हसन, इकबाल अंसारी, श्रवण गोस्वामी, व्यापारियों में विपिन ठकराल, ओम वाधवा, बाबू प्रेम वत्स, सुरेंद्र सपरा, प्रवीण माटा, अनिल लखानी, संजय अरोरा,जोगेन्द्र बिष्ट, जीत बजाज, राकेश बजाज,चौधरी सुखबीर सिंह, टी पी शर्मा, बैंक अधिकारी नाथीराम शर्मा, कर्मचारी नेता शशी सैनी,मौ शाहिद सिद्दीकी, शिक्षक रामस्वरूप,सुजल कौशिक, प्रवीण सैनी, विपिन सैनी, अनंत सैनी, देवेन्द्र सैनी, सरदार गुरु प्रीत सिंह आदि सैंकड़ों जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।