हरिद्वार। होली के त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। विभाग की इस कार्यवाही से व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि त्यौहारों के समय सामानों में मिलावट की संभावना अधिक हो जाती है। इस कारण से विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। लगातार खद्य पदार्थों की सैंपलिंग ली जा रही है। अभी तक 35 वस्तुओं के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी का यह अभियान जारी रहेगा। साथ ही बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी सैंपल मानकों के विवपरीत पाए जाएंगे उन दुकानदारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया जाएगा।