दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कोरोना वायरस का कहर अब विभागीय कार्य प्रणाली को भी प्रभावित करने लगा है, जिसके कारण सरकारी विभागों में लगी बायोमेट्रिक मशीन को आगामी आदेश तक हटाने के निर्देश जारी किए जाने शुरू कर दिए है, इसकी पहल करते हुए जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी कर दिये है।
ज्ञात रहे कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना आतंक फैलाये हुए है। इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए दुनियाभर के देशों में अलर्ट जारी किया हुआ है। भारत देश में भी बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक सूचना जारी की गई है। जो व्यक्ति “नो कोरोना सर्टिफिकेट” दिखायेगा, उसे ही देश मे एंट्री दी जा रही है जबकि देश की राजधानी में भी कुछ लोगों में कोरोना के पॉजिटिव पाए गए है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जलकल के अधिशासी अभियंता नरेश पाल सिंह ने सभी स्टाफ के लिए बायोमेट्रिक मशीन के प्रयोग पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगा दिया है, इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी जारी कर दिया। अब कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन के प्रयोग न होने से राहत भी है, चूँकि कर्मचारियों की लेट-लतीफी के कारण ही सरकार ने बायोमेट्रिक मशीन के प्रयोग को सरकारी कार्यालयो में अनिवार्य किया था।