रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। पीएनबी की मिनी बैंक शाखा में सेंधमारी कर नगदी चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी ने चोरी की रकम से जमकर मौज मस्ती की। आरोपी के कब्जे से चोरी की करीब एक चौथाई रकम पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बीती 10 जून को बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की एक मिनी बैंक शाखा (दुकान) में चोरी हुई थी,जिसमें अज्ञात चोर वहा रखी करीब डेढ़ लाख की नगदी चुराकर फरार हो गया था। मामले की शिकायत मिनी बैंक संचालक सन्नी निवासी अत्मलपुर बौगला ने बहादराबाद थाने में की थी। उक्त घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया।
मंगलवार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को बहादराबाद-रुड़की रोड़ से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपी ने घटना मेे अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द ज्वालापुर बताया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
वारदात के बाद उड़ाई मौज
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ब्रांच से 90 हजार रुपए चोरी किए,जबकि ब्रांच संचालक ने 1,52,860 रूपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की रकम से 15 हजार का एक नया मोबाईल फोन खरीदा व बाकी कुछ रुपए उसने जुए व शराब में उड़ा दिए।