रुड़की। भंगेड़ी में सैन्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य के बाद एक बार फिर ग्रामीण और सैन्य कर्मी आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंचे एएसडीएम और सिविल लाईन पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। इससे पहले भी ग्रामीण और सैन्य कर्मी आमने सामने आ चुके हैं।
एसटीपी के निर्माण कार्य को लेकर सैन्य कर्मी और ग्रामीणों में मंगलवार को फिर से विवाद हो गया। कुछ ही मिनटों में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। भंगेड़ी महावतपुर समेत अन्य लोगों का सैन्य कर्मियों से कई बार विवाद हो चुका है। पहले भी सैन्य क्षेत्र का रास्ता बंद होने को लेकर ग्रामीण आमने सामने आ चुके हैं। कुछ माह पूर्व रास्ता बंद करने को लेकर पथराव तक हो चुका है। दोनों पक्षों की ओर से क्रास में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। हमेशा से मामला विवादित रहा है। मंगलवार को सुबह सैन्य कर्मियों की ओर से गांव के मुख्य मार्ग के पास एसटीपी के निर्माण कार्य कराए जाने की तैयारी चल रही थी। सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनने के बाद उन्हें किसी तरह शांत करवाने का प्रयास किया, वहीं उसके बाद एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों का कहना है कि जब सैन्य कर्मी उन्हें सड़क निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं, तो वह भी उनके एसटीपी के निर्माण कार्य में बाधा डालेंगे। यदि सेना आमजन की सुविधा को देखते हुए निर्माण कार्य करने से नहीं रोकेगी, तो वह भी किसी तरह का कोई दखल नहीं करेंगे।