दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सलेमपुर स्थित रुड़की नगर निगम की आयुक्त के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और 25 हजार की नगदी व कीमती आभूषण व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर एसपी देहात, सीओ रुड़की व गंगनहर कोतवाल फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि नगर निगम रुड़की में तैनात नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का सलेमपुर में आवास है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा सुबह ही निगम चली गयी थी और उनके पति व अन्य सदस्य भी कार्य से बाहर गए हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए नगर आयुक्त के घर में शाम के समय धावा बोल दिया और करीब 25 हजार रुपए की नगदी के साथ ही कीमती ज्वैलरी व सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना का पता उस समय लगा, जब नगर आयुक्त व उनके पति घर पहुंचे, तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है। यह देख उनके होश उड़ गए ओर घटना की जानकारी पुलिस को दी। चोरी की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गंगनहर कोतवाल फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली। सूचना पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ चंदन सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। नगर आयुक्त के घर हुई चोरी की घटना शहर में आग की तरह फैल गयी। वही एसपी देहात ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।