रुड़की। गंगनहर पुलिस ने लूट की घटनाओं में शामिल 3 अभियुक्तों को एक सूचना पर गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 7ः30 बजे शक्ति विहार नहर पटरी के पास से सावन कुमार का मोबाईल तीन अज्ञात युवकों द्वारा तमंचे के बल पर लूट लिया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गंगनहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को उक्त तीनों अभियुक्तों को एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाईल व घटना में प्रयुक्त तमंचा व फर्जी नम्बर प्लेट की बाईक भी बरामद कर ली। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह नम्बर प्लेट बदलकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम अभिषेक पुत्र मनोज निवासी ग्राम झबरेड़ी कलां थाना झबरेड़ा, कार्तिक पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बंदरजुडा थाना झबरेड़ा व प्रशांत पुत्र सतीश निवासी ग्राम शेरपुर खेलमउ थाना झबरेड़ा बताया। पुलिस ने बाद में तीनों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, एसआई मनोज सिरोला, एसआई सुनील रमोा, कां. हसन जैदी व हरि सिंह शामिल रहे।