किसान की निर्मम हत्या मामले मेे तीन आरोपी गिरफ्तार,चार फरार;एसएसपी ने किया खुलासा

Crime Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। जमीनी विवाद में हुई किसान की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या मेे प्रयुक्त तमंचा व अन्य हथियार बरामद करते हुए सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

मामले के अनुसार बीती 22 अप्रैल की रात को मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंआहेडी रोड नारसन निवासी युवक भरतवीर की उसी के खेत में बदमाशों ने निर्मम तरीके से पिटाई कर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के परिजनों की ओर से मंगलौर थाने में 07 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया गया था।

आज गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मृतक भरतवीर की जमीन अपने ही गांव के राजेश आदि के खेत से लगी थी। बीती 22 अप्रैल की रात मृतक अपने खेत मे पानी भरने गया। इसी दौरान कुछ पानी पड़ोसी के खेत मे चला गया। इस बात पर नाराज़ पड़ोसियों ने मृतक के साथ कई बार फोन पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन रात में जब भरतवीर अपने खेत में आया तो पहले से हथियार लेकर ताक में बैठे आरोपियों ने मृतक के पारिजनो की मौजूदगी में भरतवीर की नृशंस तरीके से पहले लाठी-डण्डे से पिटाई की,बाद में उनमें से एक आरोपी नकुल ने भरतबीर को तमंचे से गोली मार दी। जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुए सभी आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए। अब पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ना चुनौती हो गया था। लेकिन पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग शहरों उत्तर-प्रदेश के मेरठ, मु0नगर, सहारनपुर आदि स्थानों पर रह रहे रिश्तेदारों पर दबिश दी,लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। आखिरकार कई दिनों के प्रयास के बाद पुलिस ने घटना में शामिल रहे तीन हत्यारोपियों को चौकी नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामले मेे चार आरोपी अभी भी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस एवं टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे बरामद कर लिए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश धीरज पुत्र राजेश व कुलबीर पुत्र कालूराम सभी निवासी नारसन कलां मंगलौर के नाम सामने आए है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहा से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस घटना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *