हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी मछलियां;55 लाख की ड्रग्स के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

Crime Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। नशे की तस्करी रोकने को जाल बिछाए बैठी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में नशे की बड़ी मछली हाथ लगी। रानीपुर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू की संयुक्त टीमों ने भारी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ लगातार सक्रिय हरिद्वार पुलिस के जाल में आज नशा तस्करी की एक बड़ी फंसी। रानीपुर कोतवाली पुलिस, एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू की संयुक्त टीमों ने एक गुप्त सूचना पर नहर पटरी भाईचारा ढाबे के पीछे जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से दो मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को दबोचा। तलाशी में उनके पास से 274.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन ने बताया कि वह पहले वैल्डिंग का काम करता था तथा पैसों के लालच में वह करीब 2-3 महीनो से स्मैक बेचने का काम कर रहा है। जिसके चलते उसकी बरेली के व्यक्ति से जान पहचान हुई और वह उससे स्मैक की खरीद फरोख्त करने लगा। मुस्लिम ने इस काम में अपने परिचित इमरान व मेहरबान को भी शामिल किया। आरोपी बाईक का इस्तेमाल कर स्मैक बेच अच्छा मुनाफा कमा लेते थे। आरोपी मुस्लिम उर्फ मुर्सलीन को बीते नवम्बर में थाना पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम पते मुस्लिम उर्फ मुरसलीन पुत्र बुंदू हसन (40 वर्ष) निवासी बहादरपुर खादर लक्सर, मेहरबान पुत्र मौजूद (36 वर्ष ) निवासी धनपुरा थाना पथरी व इमरान पुत्र भूरा हसन (36 वर्ष) निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार बताए। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस बरेली के ड्रग पैंडलर की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *