सिचांई विभाग के कर्मी से 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के आरोपी दो पत्रकारों सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला पत्रकार फरार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के पास से रंगदारी की रकम व एक गाड़ी बरामद की है।
बता दें कि हल्द्वानी के कैनाल कॉलोनी, कालाढूंगी रोड निवासी सिंचाई विभाग के क्लर्क उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई कि महिला समेत चार लोगों ने खुद को विजिलेंस कर्मचारी बताकर उसकी वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में तीन आरोपियों भूपेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी निकट विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर, सुन्दर सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कॉलोनी नं 2 गूलरभोज व सौरभ गावा पुत्र किशन लाल गांवा निवासी गली नं 3 शान्ति बिहार रूद्रपुर को मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत से रंगदारी में वसूली गयी धनराशि व घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 06 बीए 4534 सहित गिरफ्तार किया है।