बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। थाना झबरेडा क्षेत्र में हुई अलग अलग लूट की घटनाओं को अंजाम देकर भागे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से कई मोबाईल फोन बरामद किए गए। तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 11 मई को हरचंदपुर माजरा निवासी अक्षय कुमार पुत्र सतीश कुमार ने अपने साथ हुई मोबाईल लूट की घटना की रिपोर्ट थाना झबरेडा में दर्ज कराई। घटना के करीब दो सप्ताह बाद ग्राम बुडपुर नूरपुर निवासी भंवर सिंह पुत्र लेखराम के साथ भी मोबाईल व नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। थाना क्षेत्र में एक के बाद एक लूट की दो घटनाओं के खुलासे का पुलिस पर दबाव था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
लूट की दोनों घटनाओं में शामिल रहे लुटेरों की धरपकड़ में लगी पुलिस ने आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी युवकों को चैकिंग के दौरान इकबालपुर-कुंजा रोड से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो मोबाईल फोन बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान फरमान पुत्र मुनफैत निवासी महौल्ला छिपयान , शाकिर पुत्र शमीम निवासी हल्लू माजरा व सलीम पुत्र इरशाद निवासी महौल्ला छिपियान, भगवानपुर के रूप में हुई। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।