*बीकॉम पास आरोपी निकला एक्स फैक्टर।
रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। विगत मई माह कोतवाली लक्सर क्षेत्र में दो दिनों में हुई दो बड़ी लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस व लूट का सामान बरामद कर तीनो को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 18 मई को लक्सर क्षेत्र के पंचेवली निवासी रोहित सैनी से तीन बाईक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए जेवरात व नकदी रखा बैग छीन लिया। वहीं दो दिन बाद 20 मई को ही हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी फाइनेंस कर्मी गजेन्द्र सिह की आंख में मिर्ची डालकर अज्ञात युवकों ने रुपयों से भरा बैग, टेब व अन्य दस्तावेज लूट लिए। जिसकी रिपोर्ट पीड़ितों ने लक्सर कोतवाली में दर्ज कराई थी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। दोनों घटनाओं के जल्द खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश व एसपी देहात स्वप्न किशोर के प्रवेक्षण में अलग अलग दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटनाओं की कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस टीम ने आखिरकार घटना मेे शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमे एक फाइनेंस कम्पनी का पूर्व कर्मचारी शामिल है।
आरोपी युवकों के कब्जे से पुलिस ने 3 तमंचे,4 जिंदा कारतूस,सोने चांदी के जेवर (करीब 60 हजार कीमत),29 हजार नगद व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुकुल पुत्र विरेन्द्र निवासी केहडा लक्सर, अंकुश पुत्र जोत सिंह व शुभम पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रोहालकी खानपुर हरिद्वार बताए। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
इसलिए चुनी अपराध की राह
पकड़े गए आरोपी युवकों में शुभम बी.कॉम पास है जबकि उसका साथी अंकुश बारहवीं व मुकुल हाईस्कूल पास है। शुभम पढ़ने में होशियार था,वह पहले भारत फाइनेन्स कंपनी में काम कर चुका था। फिलहाल तीनों दोस्त बेरोजगार थे। लेकिन नशे के आदि होने के चलते नशे के खर्चे की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की राह पकड़ ली। जिसमें सबसे पहले उन्होंने एक सुनार को अपना निशाना बनाया और फिर कलेक्शन लेकर लौट रहे फाइनेंस कर्मी को लुटा। वहीं अंकुश व शुभम ने तो पहले गंगनहर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से नकदी व मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम देना बताया।