रुड़की। सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा खटका गांव में एक दम्पत्ति का शव कमरे के अंदर बरामद हुआ, उक्त दम्पत्ति आत्महत्या की या हत्या की गई? यह मामला साफ नहीं हो सका। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बताया गया है कि सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा खटका गांव में सुशील अपने बेटे के साथ रहता हैं और उनका एक दूसरा पुत्र जिसका नाम वंश बताया गया हैं, बुधवार की सुबह उनका 11 वर्षीय बेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर में पति-पत्नि अकेले थे। दोपहर में परिवार के किसी सदस्य ने देखा कि दोनांे के शव कमरे में पड़े हुये थे, घर में शव पड़े होेने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके की ओर पहंुचे। वहीं पुलिस भी घटना स्थल पर पहंुची और बारीक से जांच-पड़ताल शुरू की। परिजनों का कहना है कि दोनों को सुबह 8 बजे घर में सही-सलामत देखा गया था। अचानक क्या हुआ इसको लेकर सभी सदमे में हैं। इस सम्बन्ध में एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस का कहना है कि मामले की जांच चल रही हैं। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया हैं और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। बहरहाल कुछ भी हो, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ लगता हैं, किन्तु यह आत्महत्या हैं या हत्या, साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।