हरिद्वार। शुक्रवार देर रात हरिद्वार में चली भीषण आंधी के चलते हरिद्वार से देहरादून की ओर जाने वाली रेलवे लाइन पर कई पेड़ गिए गए। जिसकी वजह से अपस्ट्रीम रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई। रेलवे की कई टीमें ट्रैक से पेड़ हटाकर रूट को सुचारू करने की कोशिश में जुटी रही। बामुकिल रूट साफ कर गाडि़यों के आवागमन के लिए सुचारू हो पाया।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे हरिद्वार में मौसम का मिजाज बदला। तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी स्थित सूखी नदी के पास रेलवे ट्रैक पर रात करीब 11 बजे आंधी-तूफान के दौरान कई पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिए गए। जिसके कारण हरिद्वार से देहरादून जाने वाला रेलवे रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। यह ट्रैक जंगल के बीच से होकर गुजरता है। ऐसे में रेलवे कर्मियों को भी पहुंचने में थोड़ा समय लग गया। करीब 25 लोगों की टीम ने रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया है। रात इलाके में अंधेरा होने के कारण भी पेड़ हटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ों को हटाया गया। जिसके बाद ट्रेक पर आवागमन सुचारू हो पाया।