मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर चतुर्वेद परायण महायज्ञ आरम्भ

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को विश्वशांति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए चतुर्वेद पारायण महायज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी विश्वानंद सरस्वती एवं स्वामी सुचेतनानंद सरस्वती रहे।
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता स्वामी सुचेतनानंद सरस्वती ने बताया कि यह चतुर्वेद पारायण महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक और सायं 4 बजे से 6 बजे तक गुरुकुल महाविद्यालय की यज्ञशाला में किया जाएगा। जिसमें आर्य जगत के विद्वानों सन्यासियों के साथ नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग भी यजमान रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ जब तक चलेगा जब तक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बर्खास्ती और उनकी सीबीआई जांच नहीं होती। साथ ही छात्रवृति घोटालेबाज अनिल गोयल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अनिल गोयल गुंडई के कारण प्रतिदिन माहौल खराब कर रहे हैं। पुलिस को शीघ्र गिरफ्तार करना चाहिये। समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से कहा कि अनिल गोयल और मदन कौशिक प्रतिदिन विधायक यतीशवरानंद की छवि खराब करने का जो प्रयास कर रहे हैं उससे कुछ नहीं होने वाला। जनता मदन कौशिक के प्रपंच को जान चुकी है। और आने वाले चुनाव में पुरजोरता के साथ जबाब दिया जायेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से ऋषीपाल, संयोजक यज्ञमुनि बलवंत सिंह मुख्य अधिष्ठाता, करण सिंह, अंकित आर्य एडवोकेट, आशीष, स्वामी अग्निवेश कानपुर, वीर प्रभाकर शास्त्री, नितिन चौहान, अंकित चौहान, सोम मुनि, नीरा आर्या, भवर मुनि, अमृतानंद सरस्वती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *