रुद्रप्रयाग। भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस महोत्सव का आयोजन चोपता में किया जा रहा है। ऐसे में इस महोत्सव का उद्धाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया। उनके साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद हैं। बता दें, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुंड पहुंच गयी है। आज भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय तीर्थ तुंगनाथ मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी।