हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल मेे इलेक्ट्रिकल पार्ट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री से अज्ञात चोर सामान ले उड़े। कंपनी के प्रबन्धक की ओर से दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को मय सामान के दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक बीती 28 फरवरी को सिडकुल स्थित आईसी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर उदित शर्मा ने कोतवाली रानीपुर मेे तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर उनकी फैक्ट्री से कॉपर के तार व कोयल एल्यूमीनियम हिट सहित कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज शुक्रवार को पुलिस ने यूकेलिप्टस वाले बाग, औद्योगिक क्षेत्र के पास तिराहे से दो अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम दानिश पुत्र इरशाद (19 वर्ष) व जावेद पुत्र शमशेर (23 वर्ष)निवासी जमालपुर खुर्द बताया।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 10 किलोग्राम तांबे की अंजली तार, एल्युमिनियम हीट सिंक 02, कॉपर वायर मय रील 02, कॉपर केबल-7.5 मीटर, 16 अदद कापर थिंबल व 48 हजार नगदी के साथ ही घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्प्लेंडर प्लस uk08ay9375 मोटरसाइकिल भी बरामद की। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।