हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव से लापता स्क्रैप व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने व्यापारी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी के कारण की गई थी।
सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि अब्दुर रहमान उम्र 30 वर्ष 29 नवम्बर से लापता था। 12 दिसम्बर को अब्दुर का शव सराय रोड स्थित छोटी नहर से बरामद हुआ था।
बताया कि 29 नवम्बर की रात जावेद व जहांगीर देशी शराब की दुकान के पास शराब पी रहे थे। इसी बीच मोंटी और अमित भी वहां आ पहुंचे। बताया कि जहांगीर ने कुछ दिन पूर्व मोंटी को शराब पिलाई थी। तथा अगली मर्तबा उससे शराब पिलाने का वादा किया था। मोंटी को देखकर जहांगीर ने उससे शराब पिलाने की बात कही। इस बात को लेकर मोंटी और अमित ने का जहांगीर से झगड़ा हो गया। वहां मौजूद अब्दुर रहमान ने जहांगीर को दोनों से बचाया। बीच बचाव के दोनों मोंटी व अमित वहां से चले गए, किन्तु कुछ देर बाद अब्दुर रहमान दोनों को सराय रोड पर मिल गया। जहां दोनों ने अब्दुर की पिटायी की और उसके बाद उसे छोटी नहर में डाल दिया। पुलिस ने दोेंनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।