ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र स्थित गुमानीवाला मेे दो अलग अलग बंद पड़े मकानों में चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर मकान में रखे जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में आई श्यामपुर पुलिस ने 02 शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक गली नंबर 3 चोपड़ा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी आशीष जखमोला ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बहन नीलम पत्नी मनोज के गली नंबर 3,चोपड़ा फार्म गुमानीवाला स्थित बंद मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने जेवरात व नगदी चोरी कर ली। वहीं दूसरी तहरीर मेे कपूर फार्म गली नंबर 4 गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी राकेश सिंह पुत्र चंदन सिंह ने बताया कि उनके मकान से भी अज्ञात चोरों ने बीती 27 फरवरी को जेवरात व नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों तहरीर दर्जकर चोरों की तलाश तेज कर दी।
मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने बीते कल मामले से जुड़े दो अभियुक्तों को हॉट रोड श्यामपुर के सामने रेलवे ट्रैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 12 कड़े पीली धातु ,01 मंगलसूत्र पीली धातु,01 छल्ला पीली धातु व एक आधार कार्ड धारक अनीता गुसाईं नाम का बरामद किया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम विनीत शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी वैदिक नगर, थाना रायवाला व रोहन थापा पुत्र लक्ष्मण थापा निवासी मुर्गी फार्म थाना रायवाला बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।
घटना का पर्दाफाश करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी मेे जुटी पुलिस टीम में श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगत सिंह,हेड कांस्टेबल अमित राणा,कांस्टेबल गुलशन,कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल सौरभ,कांस्टेबल विजेन्द्र व कांस्टेबल पुंडीर शामिल रहे।