दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
जिंदगी तो सभी जीते हैं, लेकिन खास वह लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं । ऐसे ही लोग जिनका संकल्प केवल और केवल जनसेवा होता है वह समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण होते हैं ओर समाज सेवकों का अभिनंदन करना सामाजिक संस्थाओं का दायित्व होना चाहिए।
उक्त विचार त्यागी विकास एवं कल्याण सभा रजिo उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी आज त्यागी सभा उत्तराखंड द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह को सभा की ओर से सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
विदित हो कि त्यागी सभा उत्तराखंड के द्वारा अपने सभी सीनियर सिटीजंस, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी व्यक्तिजनों का अभिनंदन कार्यक्रम घर-घर जाकर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता अमित त्यागी व उनकी धर्मपत्नी तथा विद्युत जल निगम उत्तराखंड में सहायक अभियंता श्रीमती कल्पना त्यागी, ग्राम सभा मोलना के ग्राम प्रधान राम त्यागी, समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रवीण त्यागी, शिवकुमार त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन त्यागी, राज़बल त्यागी, केएल पॉलिटेक्निक रुड़की के पूर्व प्रवक्ता जेडी त्यागी, पूर्व सेवानिवृत्त मेजर धर्मपाल त्यागी Kent To system कंपनी के प्रबंधक राजीव त्यागी, गोल्ड प्लास इंडस्ट्री के एमडी सुरेश त्यागी, सभा के प्रदेश महामंत्री परतोष त्यागी ने बताया की सभा के द्वारा उत्तराखंड राज्य में पीएम और सीएम केयर में सहयोग देने वाले सभी वरिष्ठजनों एवं बुद्धिजीवियों समाज सेवकों का अभिनंदन का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। त्यागी सभा द्वारा माह जुलाई से वरद सदस्यता अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। राज्य में निवास करने वाले प्रत्येक नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम और ग्राम सभा में रहने वाले त्यागी परिवार को त्यागी सभा उत्तराखंड से सदस्य बनाकर जोड़ा जाएगा और अभिनंदन के कार्यक्रम में नारी शक्ति का अभिनंदन भी किया जाएगा।
सभा अध्यक्ष सुशील त्यागी ने बताया कि अगले माह त्यागी विकास एवं कल्याण सभा द्वारा बनाई गई परिचय पत्रिका का भी विमोचन सभा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर योगेश त्यागी, अशोक त्यागी, डॉक्टर अभिषेक त्यागी, नितिन त्यागी, सचिन त्यागी, गोल्डी त्यागी, हरसुल त्यागी, तरुण त्यागी समेत त्यागी समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।