*आरएलसीए के तन्मय रहे मैन ऑफ द मैच।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पहली अंडर 14 लीग के दूसरे दिन का मैच हरिद्वार क्रिकेट क्लब व रोज लायंस एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें रोज लायंस एकेडमी ने 3 विकेट से जीत हासिल की। आरएलसीए के कप्तान तन्मय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ज्वालापुर स्थित ऋषि क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए 40 ओवर के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार क्रिकेट क्लब की टीम 25.3 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान तनिश (32 रन,32 गेंद) व (29 रन,38 गेंद) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दाही का अंक भी नहीं छू पाया। गेंदबाजी में रोज लायंस एकेडमी की ओर से तन्मय ने 4, अनमोल त्यागी 3 विकेट जबकि दक्ष,आयुष व आर्यन ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लायंस एकेडमी की टीम ने 27.1 ओवर में 7 विकेट के नुक़सान पर जीत हासिल कर ली। टीम की जीत में नमन (49 रन,69 गेंद), (26 रन,48 गेंद) के साथ ही कप्तान तन्मय वशिष्ठ के 17 रनों का अहम योगदान रहा। एचसीसी की ओर से साहिर शर्मा ने तीन विकेट जबकि सादिक,आदित्य व आयुष ने 1-1 विकेट हासिल किए। रोज लायंस एकेडमी के कप्तान तन्मय को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।