प्रदेशभर में भारी बारिश के चलते जगह जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मौसम के बदले मिजाज की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच मसूरी में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। यहां कैम्पटी रोड के पास स्थित एक होटल का भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है।
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार रात से हो रही बारिश के चलते मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिर गया है। जिसके मलबे की चपेट में कई गाड़ियां आ गई हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में मचा हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम रवाना हुई।
मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम ने मलबे में फंसी गाड़ियों को निकलवाने का काम शुरू किया। हालांकि मलबे में फंसी गाड़ियों को निकालने में काफी दिक्कत हो रही है।
प्रदेशभर में बीते गुरुवार रात से ही मौसम ने अचानक करवट बदलनी शुरू कर दी,जिसके बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश से कई जगह सड़कों पर जलभराव होना शुरू हो गया। वहीं मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।