हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड प्रांत का धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ गौतम फार्म कनखल में हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने कार्यकर्ताओं को धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में हिंदू समाज विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है। निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए इन चुनौतियों का जवाब देना नितांत आवश्यक है। हमारा सबसे पहला कर्तव्य अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत को बचाना है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत संगठन के साथ साथ समाज के लोगों का भी योगदान लिया जाता है। इस वर्ष उत्तराखंड में यह अभियान 30 दिसंबर तक चलेगा।
मनोज वर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने अवैध धर्मांतरण पर रोक तथा धर्मान्तरित हिन्दू भाई-बहनों को अपनी जड़ों से पुनः जोड़ने की दिशा में बड़ा कार्य किया है। संपूर्ण भारत में अभी तक लगभग 62 लाख हिन्दुओं के धर्मांतरण को रोकने के साथ-साथ लगभग 8.5 लाख की घर वापसी भी हुई है। अनुसूचित जाति, जन जाति, वनवासी व गिरिवासी समाज के बीच सेवा, समर्पण व स्वावलंबन के मंत्र के साथ अनेक राज्यों में छल-बल पूर्वक धर्मान्तरण के विरुद्ध कठोर दण्ड की व्यवस्था वाले कानून विहिप के सतत प्रयासों के कारण ही बन पाए हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का मत था कि यदि देश के संत महात्मा मिलकर यह घोषित कर दें कि हिन्दू धर्म-शास्त्रों में छुआछूत का कोई स्थान नहीं है तो इस अभिशाप को समाप्त किया जा सकता है।
उत्तराखंड प्रांत के संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि हिंदू सम्मेलनों के जरिये हिंदू समाज को न सिर्फ राम मंदिर आंदोलन के दौरान संघर्षों के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि उन्हें यह भी बताया जाएगा कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद भी हिंदुओं के सामने खड़ी चुनौतियां समाप्त नहीं हुई हैं। धर्मांतरण, गोरक्षा, मठ-मंदिरों की सुरक्षा, लव-जेहाद जैसे तमाम मुसीबतें अब भी हिंदुओं के सामने खड़ी हैं। हमें गांव-गांव तक संगठन के विस्तार को लेकर हर स्तर पर पहल करनी होगी। इससे समाज का जागरण, हिन्दू संस्कृति और संस्कार के सुदृढ़ीकरण संभव होगा। इन सब मुद्दों पर हिंदुओं का जागरूक और एकजुट रहना जरूरी है।
अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंग दल ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा किए गए इन विभिन्न कार्यों तथा सफल आन्दोलनों के कारण हिन्दू दर्शन आज सम्पूर्ण विश्व के केंद्र में आ चुका है। अब विश्व को लगने लगा है कि हिन्दू दर्शन ही अब विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
कार्यक्रम में नितिन गौतम, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, जिला संयोजक बजरंग दल जीवेंद्र तोमर, रोहित चौधरी, गुलशन शर्मा, रोहित शास्त्री, सौरभ चौहान, पंकज चौहान, सतीश शर्मा, भूपेंद्र सैनी, कुलदीप, बादल चौधरी, अमित मुलतानिया आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।