ग्रामीणों पर खनन माफियाओं ने किया हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। ग्राम इब्राहिमपुर देह में ग्रामीणों पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया। जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद हंगामा होने पर गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मारपीट की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे घंटों तक बाधित किये रखा। मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर काफी मशक्कत की, लेकिन ग्रामीण मौके पर डटे रहे।
बताया गया है कि ग्राम इब्राहिमपुर में खनन माफियाओं द्वारा पिछले काफी समय से खनन का धंधा किया जा रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित में पुलिस प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। रविवार की सुबह जब खनन माफिया इब्राहिमपुर देह गांव की सोलानी नदी में खनन कर रहे थे, तो वहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और कहा कि उनके रास्ते में खनन माफिया बाधा बन रहे हैं। इस पर खनन माफियाओं ने विरोध कर रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें बुरी तरहे से घायल कर दिया। खनन माफियाओं के हमले में तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि अन्य कई ग्रामीण चोटिल भी हुए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण घायलों को लेकर गांव के बाहर हाईवे पर आ पहुंचे और हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। सूचना मिलने पर गंग नहर कोतवाल व सीओ रुड़की मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन और सफलता नहीं। मिली समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी था। ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर के खनन माफिया शहजाद और आजाद नामक समेत कई खनन माफियाओं का खनन चल रहा है। जिस पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *