दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
इमलीखेड़ा में तेल के टैंकरों से तेल चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मौके से टैंकर और टैंकर से तेल निकालने वाले माफिया को रंगे हाथ दबोच लिया। साथ ही घटना की जानकारी इमलीखेड़ा पुलिस चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी चालक व तेल माफिया को लेकर चौकी आ गयी। पुलिस मामले की तस्दीक के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार इमलीखेड़ा चौकी से 100 मीटर की दूरी पर तेल के टैंकर से अवैध तरीके से तेल की लंबे समय से चोरी कर रहे माफिया को आज वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने टैंकर से तेल निकालते हुए रंगे पकड़ लिया और हंगामा कर दिया। साथ ही उन्हें तेल सहित पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस टैंकर चालक व माफिया तथा टैंकर को लेकर चौकी आ गयी। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि तेल माफिया द्वारा यह गोरखधंधा पिछले लंबे समय से चलाया जा रहा है। जिसकी स्थानीय लोगों ने भी पूर्व में कई बार डीएम व एसएसपी तक शिकायत की, लेकिन ना तो खाद्य पूर्ति अधिकारी और ना ही पुलिस के कानों पर कोई जूं रेंगी। आज जब ग्रामीणों ने ही हौसला दिखाकर इस गोरखधंधे को रंगे हाथों पकड़ा, तो पुलिस उसमें भी आनाकानी करती नजर आई। वही इस संबंध में कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि खाद्य पूर्ति अधिकारियों को बुलाया गया लेकिन वह नहीं पहुंचे। पुलिस जांच कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। वही सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।