गणेश वैद
हरिद्वार। साईबर ठग लोगों को ठगने के नए नए तरीके निकालते रहते है जिसमे फंसकर आम आदमी अपनी खून पसीने की कमाई भी गंवा बैठते है। ऐसा ही एक मामला जिले के रुड़की थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहा वर्क फ्रॉम होम के नाम पर एक महिला 8 लाख की ठगी का शिकार हो गई। पीड़ित महिला के पति की ओर से अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले को जांच के लिए हरिद्वार साइबर सेल को सौंपने जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति राजेश कुमार निवासी सिविल लाइन कोतवाली दुर्गा कॉलोनी रुड़की ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी के पास कुछ दिन पहले एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले शख्स ने उनकी पत्नी को वर्क फ्रॉम होम करने का ऑफर देने के साथ ही काम करने की एवज में उनकी कंपनी की तरफ से उन्हें मुनाफा और वेतन देने की बात कही। जिस पर उनकी पत्नी काम करने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने उनकी पत्नी को एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इस ग्रुप में इससे पहले भी कई सदस्य जुड़े हुए थे। इसके बाद उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर अलग-अलग पांच ग्रुपों में और जोड़ा गया। इन ग्रुपों में वर्क फ्रॉम होम के काम भी बताए गए।
आरोप है कि जरूरी कागजी कार्रवाई बताकर कुछ दस्तावेज और शुल्क जमा करने को कहा गया। कॉल करने वाले शख्स ने उनकी पत्नी को झांसे में लेकर अलग-अलग खातों में एक से दो मई के बीच 8 लाख 20 हजार रुपए की रकम जमा करवा ली। रुपए जमा होने के बाद शख्स ने ग्रुप बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसका नंबर भी बंद आने लगा। जिसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले को जांच के लिए हरिद्वार साइबर सेल को भेजा जाएगा।