जिलाधिकारियों की आख्या के आधार पर होगी बाजार खोलने की प्रक्रियाः रावत

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचकर सबसे पहले मेला हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तथा मरीजों का हालचाल जाना। मेला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम बाबा बर्फानी कोविड हॉस्पिटल पहुंचे। वहां पर उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं देखी और कोविड के मरीजंों का हालचाल जाना। चिकित्सालयो का निरीक्षण करने के मेला नियंत्रण भवन पहंुचकर श्री रावत ने हरिद्वार में कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया तथा जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ गिरा है। जिससे साफ है कि प्रदेश में लागू किया गया पुराना कर्फ्यू का असर होता दिख रहा है। उन्होंने कहाकि जिलाधिकारियों से आख्या मांगी जा रही है जिसके आधार पर बाजार को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहाकि यहां आकर उन्होंने जाना कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, अनन्या हॉस्पिटल का स्टाफ किस लगन से मरीजों की सेवा कर रहा है। मरीजों को समय पर दवाइयां और भोजन मिल रहा है। उन्होंने कहाकि जैसी उम्मीद जतायी जा रही है कि तीसरी लहर भी आ सकती है, इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहाकि ना केवल शहरों में बल्कि गांव-गांव तक लोगों को इलाज पहुंचाने के लिए सरकार पूर्ण तरह से तत्पर है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार धाम यात्रा खोले जाने के संबंध में कहा कि हालांकि प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कमी आई है, लेकिन बाहर से आने वाले यात्रियों की स्थिति को देखकर ही कुछ फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *