संतों ने भी सुनी प्रधानमन्त्री मोदी के मन की बात;100वें संस्करण पर हरिद्वार सांसद निशंक सहित विधायक रहे मौजूद

Haridwar political

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें संस्करण को आज धर्मनगरी हरिद्वार में भी सुना गया। बूथ स्तर पर भी मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। इसी कड़ी में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडिटोरियम में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भी मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में तीर्थनगरी के साधु-संतों ने शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। साथ ही हरिद्वार सांसद डा. निशंक को भी संतों का आशीर्वाद मिला।
संतों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में संतांे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को गौर से सुना।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार के साधु संतों का आशीर्वाद सदैव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का संत समाज चाहता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश इसी प्रकार आगे बढ़ता रहे और विश्व गुरु की मानिंद पर पहुंचे। वहीं स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि देश में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य संत समाज करता है, उन्होंने यहां आकर पीएम मोदी के मन की बात को सुना। उन्होंने पीएम मोदी व हरिद्वार सांसद के कार्यकाल की सराहना की।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि काशी, मथुरा, अयोध्या, उज्जैन, उत्तराखण्ड के चार धामों व अन्य तीर्थ स्थलों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है। देश विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने एवं पौराणिक धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य कर रही है। सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत, भाजपा नेता व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
उधर एसएमजेएन पीजी कालेज में भी मन की बात कार्यक्रम को रविन्द्र पुरी महाराज व प्राचार्य डा. सुनील बत्रा के संयोजन मे ंसुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *