बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के 5 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया है। आरोपी पर लूटपाट,नशा तस्करी सहित कई मामले दर्ज है जिसके चलते उस पर गैंगेस्टर एक्ट भी लगा था।
पुलिसबल मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवबंद का रहने वाला श्रवण पुत्र रमेश गिरी हाल निवासी दौलतपुर थाना खानपुर, हरिद्वार पिछले कई समय से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी श्रवण पर लूटपाट,नशा तस्करी व अवैध अस्लाह रखने जैसे अपराधों के चलते लक्सर व कलियर थानों में कई मुकदमें दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने सोमवार को उसे बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।