बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। झुग्गी बस्ती के रहने वाले एक 8 साल के गुम हुए बच्चे को खोजने में पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चैक किए। आखिरकार बच्चा पुलिस को सकुशल मिल गया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया, लेकिन बच्चा कहां से मिला यह नहीं बताया गया।

पुलिस के मुताबिक बीते कल मोहन सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला ने अपने 08 वर्षीय बेटे पवन की गुमशुदगी नगर कोतवाली में दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्चे की तलाश में रोडीबेलवाला क्षेत्र व आसपास के करीब 160 सीसीटीवी कैमरे चैक किए। साथ ही उसकी गुमशुदगी सम्बन्धी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी साझा करते हुए मदद मांगी गई।
लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस ने पवन को खोज निकाला। हालांकि पवन पुलिस को कहां व किन परिस्थितियों में मिला, ये नहीं बताया गया। बहरहाल पवन को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।