रामनगर में पोषण माह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को बांटी गई किट

dehradun Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-18 के परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल एवं प्रभारी सीडीपीओ गीता भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेले में नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों देना जरूरी है। गर्भवती माताओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी सीडीपीओ गीता भंडारी ने कहा कि शिशुओं और माताओं के पोषण के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए मेला का आयोजन किया गया है। इस पोषण मेला में व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाद्यान्न की प्रदर्शनी की एवं रंगोली बनाई तथा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की ओर दलिया भेंट किया। वहीं सुपरवाइजर आंचल चौधरी व सुनीता शर्मा ने महिलाओं को अपने-अपने बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने तथा साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का उपस्थित मुख्य अतिथि में अधिकारियों ने निरीक्षण किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को किट वितरित की गई। कार्यक्रम में 72 गर्भवती महिलाओं व 9 अति कुपोषित तथा 24 कुपोषित बच्चों को किट वितरित की गई। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक यह पोषण मेला आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर पार्षद पंकज सतीजा, विद्यालय प्रधानाध्यापक जानइलाही, सहायक अध्यापिका पूनम अरोड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री कल्पना शर्मा, सुनीता रानी, निशा शर्मा, काजल शर्मा, रजनी अरोड़ा, रीना वालिया, प्रेरणा, आरती गोयल, शशि नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *