दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष में दर्जनों लोग गम्भीर घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा हैं। वहीं पुलिस हमला करने वाले लोगों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
बताया गया है कि जौरासी जबरदस्तपुर गांव में एक परिवार के घर पर तीन दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे व धरदार हथियार लेकर आ धमके और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपियों ने परिवार के लोगों को लहूलुहान कर दिया। इस घटना में देा महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गम्भीर घायल हो गये। घटना की जानकारी पाकर सिविल लाईन पुलिस भारी फोर्स लेकर मौके पर पहंुची और मामले को शांत कराया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार चल रहा हैं। जबकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। बुधवार को हुये इस खूनी संघर्ष से क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ हैं, जिसे लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं। वहीं कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।