कर्नल कोठियाल होंगे उत्तराखंड में आप के सीएम पद के उम्मीदवार

big braking dehradun Latest News Politics Roorkee uttarakhand

देहरादून। कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में ये घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने ये फैसला सुनाया है। दरअसल, आप ने उत्तराखंड की जनता से सवाल पूछा था कि वो किसे मुख्यमंत्री चाहते हैं। आप के सर्वे में कर्नल अजय कोठियाल का नाम ज्यादातर लोगों ने चुना।
आज देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बड़ी घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने आम जनता से पूछा था कि क्या कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हो सकते हैं? जिसके जवाब में जनता ने बढ़-चढ़कर अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने पर जवाब दिया। आप प्रमुख ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय आम आदमी पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने लिया है। केजरीवाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई है। राजनीतिक पार्टियां जब उत्तराखंड को लूट रही थीं, तब कर्नल कोठियाल देश की सेवा कर रहे थे। आपदा के बाद कोठियाल ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का जिम्मा उठाया, जिसके बाद आज उत्तराखंड के नवर्निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। केदारनाथ धाम से काम करने के लिए कोठियाल को भोले का फौजी भी कहते हैं। इसके साथ ही कर्नल कोठियाल युवाओं को ट्रेनिंग देकर करीब 10 हजार युवाओं को फौज में भर्ती करा चुके हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली प्रशासनिक राजधानी होगी तो उत्तराखंड हिंदुओं की धार्मिक राजस्थानी होगी। वो उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे, जिससे उत्तराखंड में आने वालों की संख्या करीब 10 गुना बढ़ जाएगी और ग्रामवासियों का रोजगार भी बढ़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए कोठियाल के साथ रणनीति बनाई जा रही है।
अपना नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किए जाने को लेकर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि ये फैसला सीएम केजरीवाल ने अचानक लिया है। इसको वो अपने लिए गर्व और सम्मान की बात मानते हैं कि उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नवनिर्माण काम इतना आसान नहीं है लेकिन सब साथ मिलकर उसी तरह इस कार्य को पूरा करेंगे जिस तरह केदारनाथ आपदा के समय एकजुट होकर काम किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *