आकाश हत्याकांड:शराब पीने के बाद दोस्त ने मारी थी गोली;48 घंटे में हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime Haridwar social

हरिद्वार। बीती शुक्रवार मंगलौर थाना क्षेत्र में हुई युवक आकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक बीते 23 जून को उल्हेडा निवासी युवक आकाश का शव पुलिस ने मंगलौर स्थित रजवाहे के निकट से बरामद किया था। अगले रोज मृतक के परिजनों की ओर से कोतवाली मंगलौर में हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अमर उर्फ मंगू को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया। मामले की विवेचना SHO मंगलौर द्वारा की जा रही थी।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों व आसपास रिश्तेदारों के घरो पर दबिशें दे रही थी। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बादल रहा था। लेकिन आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी अमर उर्फ मंगू को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त की निशांदेही पर घटना मे इस्तेमाल तमंचा, खोखा कारतूस व मृतक आकाश की बाईक भी बरामद कर ली।

हत्या का खुलासा,आरोपी की जुबानी

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी अमर उर्फ मंगू ने बताया कि वह और आकाश अपने गांव से आकाश की बाईक से नारसन गये थे। वहां पर दोनो ने शराब पी और फिर दोनों अपने गांव को जाने वाले रजवाहे की पटरी पर बैठ गये, जहां दोनो ने फिर से शराब पी। बताया कि नशे में अभियुक्त अमर उर्फ़ मंगू ने आकाश की बहन एंव उसके परिजनो के बारे मे गलत शब्द बोले। इस बात पर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई और हाथापाई हो गई। इसी बीच मौका पाकर अमर उर्फ मंगू ने अपने पास रखे तमंचे से आकाश पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही आकाश गिर गया। जिसके बाद वह आकाश की मोटर साइकिल व तमंचा लेकर फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *