भगवा और पीले रंग में नजर आएंगे तंबूः रविंद्रपुरी

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

एसएमजेएन कॉलेज मैदान में बन रही छावनी का संतांे ने निरीक्षण किया
हरिद्वार।
पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और अखाड़े के कुंभ मेला अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बनाई जा रही अखाड़े की छावनी के सभी तंबू भगवा और पीले रंग में रंगे नजर आएंगे। इससे छावनी की अलग ही भव्यता दिखेगी।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के मैदान में बनाई जा रही छावनी का पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और आनंद अखाड़ा के संतांे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं कुंभ मेला अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि छावनी में बने सभी टैंट पीले और भगवा रंग में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि छावनी मंें ठहरने वाले सभी संतांे के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की एक टीम मेला प्रशासन को यहां तैनात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मेले में हर जगह से साधु संतों का आगमन होना है। उन्होंने बताया कि अखाड़े की प्राचीन काल से परंपरा चली आ रही है कि कुंभ मेले के दौरान श्रीमहंत और उप महंत कुंभ में पक्के मकानों में नहीं ठहरते हैं। छावनी में बने तंबू में ही रुकते हैं। इसलिए छावनी बनाई जाती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि एक अखाड़े की पहले 52 अणियां होती थी, जो विलुप्त होते हुए अब केवल 18 ही बची हैं। अखाड़े के लाखों नागा सन्यासी होते हैं। जिन्हें अणि कंट्रोल करते हैं। इस अवसर पर श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज, श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्री महंत राधे गिरी, कारोबारी बलबीर पुरी, गंगा गिरि, निलकंठ गिरी, राजगिरी, आनंद गिरि, राजेंद्र भारती, राकेश गिरी, रतन गिरी, दिगंबर विनोद गिरी, महेश गिरी, अनुज पुरी, नीतीश पुरी, सौरव गिरी, आनंद अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *