खुद कुदाल लेकर सड़कों के कांग्रेसियों ने भरे गड्ढ़े

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। हरिद्वार में सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। शहर भर में गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग तक की सड़कें तो खोद दी गई हैं, लेकिन उन्हें भरा नहीं गया है। जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। जिसे लेकर अब कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने शनिवार को फावड़ा-कुदाल लेकर सड़कों पर बने गड्ढे भरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मेयर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सड़कों पर बने गड्ढों से खफा होकर जमकर हंगामा किया। साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अशोक शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक बैठक कर अधिकारियों को गड्ढे भरने के निर्देश देते हैं, लेकिन गड्ढे जस के तस हैं। इन गड्ढों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने से चलना दूभर हो गया है। विभागों में आपसी समन्वय न होने के कारण यह परेशानी खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि एक विभाग गड्ढे भरता है तो दूसरा विभाग फिर से गड्ढे खोद देता है। व्यापारी रमेश वाजपेई, महेंद्र अरोड़ा, सुनील गुप्ता ने बताया कि दुकानों के आगे बहुत गहरे गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। गड्ढों में पानी की लीकेज भी हो रही है। विभागों का आपस में कोई सामंजस्य नहीं है। एक ही गड्ढे को कई बार खोदा जाता है। अधिकारी सुनते नहीं है। किसी भी गली मोहल्ले में चले जाओ गड्ढे ही गड्ढे है। रवि कश्यप, रोहित नेगी विकास चन्द्रा ने कहा कि गड्ढों के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी शासन में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद कैलाश भट्ट, अमित राजपूत, सुनील कुमार, विक्की कोरी, नीलम शर्मा, प्रेम शर्मा, वसीम सलमानी, हरद्वारी लाल, कैश खुराना, विकास केन्द्र, रजत जैन, रवि कश्यप, तेजपाल, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, नावेज अंसारी, अनुज, गोविंद, मुकेश शर्मा, राजीव पाराशर, सुमित, आशीष, सुरेन्द्र, राजकुमार ठाकुर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। बता दें कि शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को गड्ढे जल्द भरने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *