बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लिया संतों से अशीर्वाद

Haridwar Latest News social

हरिद्वार। तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बालकृष्ण के साथ अचानक भारतमाता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज से भेंट कर सनातन धर्म से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। निरंजन स्वामी महाराज ने आचार्य बालकृष्ण और पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज का फूल माला पहनाकर एवं शॉल उड़ाकर स्वागत किया।


इस दौरान निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज सनातन धर्म की रीढ़ हैं। जो भारत सहित विदेशों में भी धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहरा रहे हैं। जिससे सनातन विरोधी ताकतें उनके विरुद्ध खड़ी हो रही हैं। लेकिन समस्त संत समाज उनके साथ है और कदम से कदम मिलाकर दिन-रात उनके साथ खड़ा है।
इस दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली है। जो उन्हें हरिद्वार की पावन भूमि पर संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ है। महामनीषी निरंजन स्वामी उनके बड़े भाई समान है। काफी समय से वह उनसे मिलने के लिए आतुर थे। परंतु समय की व्यस्तता के कारण वह उनसे मिल नहीं पा रहे थे। आज उनके आश्रम पहुंचकर उन्हें आनंद की अनुभूति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *