सामाजिक संस्थाओं को अब भोजन वितरण के लिये पंजीकरण कराना होगा आवश्यक. उद्यान अधिकारी बनाएंगे पास

Haridwar Latest News Roorkee social

रिद्वार। कोरोना महामारी अब तक देश के लिये सबसे बड़ी समस्या साबित हो रही है। कोरोना के कारण पूरे देश में हाल बदहाल हैं। हालांकि इस दौरान पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है। इस दौरान सबसे बड़ी समस्या बड़ी तादात में गरीब तबके की है। जिनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में भी प्रशासन की मदद से जरूरतमंद लोगों के लिये सामाजिक संस्था भोजन उपलब्ध करवा रही हैं। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व भी बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबांे को खाना बांटने के नाम पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिससे प्रशासन को लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जो सामाजिक संस्थाएं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत भोजन वितरित करवाने की मदद में जुटी हैं उनके लिये गुलाबी रंग के पास जारी करने के आदेश दे दिये हैं। जिससे बेवजह सड़कांे पर घूमने वालों पर लगाम लगेगी। भोजन वितरण के लिए पास जिले के उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव द्वारा बनाये जाएंगे। जिनको नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। नरेंद्र यादव का कहना है जिलाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक संस्थाओं के लिये गुलाबी रंग के पास जारी किये गये हैं। जिससे संस्थाओं को नियंत्रित करने के साथ-साथ उनका रिकॉर्ड जनपद में रखने के लिये भी ये कदम उठाया गया है। उन्होंने कहाकि अगर कोई बिना पास भोजन वितरित करते पाया गया तो उस पर नियम को तोड़ने के लिये कार्यवाही भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *