सीएए को पहले जानें फिर करें विरोधः पाण्डे

Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

सीएए के समर्थन में भाजपाईयों ने निकाली जागरूकता रैली
हरिद्वार।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में शनिवार को जनजागरूकता रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की।
भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री चंद्रकांत पाण्डे के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर से बाल्मिीकि चैक तक नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए हर्ष जताया। इस अवसर पर महामंत्री चंद्रकांत पाण्डे ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल लागू होने पर देश में घुसपैठ पर विराम लगेगा। यह बिल किसी की नागरिकता को समाप्त करने वाला नहीं है। जो राजनीतिक दल इस बिल को लेकर लोगों में भ्रम की स्थितियां फैला रही हैं, उनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। कहा कि कांग्रेस देश की जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोग देश हित में काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह देश हित में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। नागरिकता संशोधन बिल से देश की जनता को लाभ निश्चित मिलेगा।
भाजपा नेता शंकर शर्मा व दिनेश पाण्डे ने कहा कि संसद में पूर्ण बहुमत से नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस बिल को लेकर राजनीति करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे देश का हित नहीं कर रहे हैं। लोगों को नागरिकता संशोधन बिल की अंदरूनी जानकारियां ले लेनी चाहिए। कुछ लोग बगैर बात के इस बिल का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने वाले इस बिल का समर्थन सभी को खुले दिल से करना चाहिए। यह बिल देश की जनता के हित में ऐतिहासिक साबित होगा। खुशी मनाने वालों में प्रदीप त्यागी, राजकुमार प्रिंस, इष्टदेव सोनी, राजू, जितेंद्र पाण्डे, उदयवीर फौजी, तुसीराम मौर्य, मंगल सैनी, मानसिंह, मांगेराम, मोहन लाल, अनिल, चंदन झा, रामसिंह, संदीप सैनी, नरेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, राकेश, कुंवरपाल, रवि शर्मा, सुधीर शर्मा, वत्सल पाल वासु आदि प्रमुख रूप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *