मोदी राज में ग्रामीण अर्थव्यवस्था हुई मजबूत; वोकल फार लोकल से बढ़ी ग्रामीण उत्पादों की मांग:त्रिवेंद्र रावत

Haridwar political

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा रोड शो निकाला। रोड शो में उमड़ी ग्रामीणों की भीड से उत्साहित त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आज प्रधानमन्त्री मोदी के वोकल फार लोकल के नारे से ग्रामीण उत्पादों की विश्वभर में मांग बढ़ी है।

त्रिवेंद्र रावत ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ऐथल से अपना रोड शो शुरू किया। रोड शो के माध्यम से लक्सर के गांवों में करीब 45 किलोमीटर की दूरी तय कर हर एक गांव तक पहुँचने का प्रयास किया गया। रोड शो में ग्रामीणों का जबरदस्त उत्साह रहा। रोड शो के दौरान मोदी के 400 पार के नारे गूंंजते रहे।

रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जगह जगह रुककर ग्रामीणों के बीच कई छोटी- छोटी जन सभाएं की। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि उनका एक-एक वोट विकसित भारत के निर्माण में कितना जरूरी है। भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए मोदी को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था के मामले में इन 10 सालों में हम 11 स्थान से निकल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं । अब अर्थव्यवस्था के मामले में मोदी जी का लक्ष्य तीसरे स्थान पर पहुंचने का है। आज हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

रोड शो में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, श्यामवीर सैनी, राकेश राजपूत ,राजीव शर्मा, अम्बरीष गर्ग, नेपाल सिंह, अरविंद अग्रवाल,हर्ष कुमार दौलत,अजय वर्मा, मनीष कुमार, जितेंद्र चौधरी ,अंकुश चौधरी, संदीप अग्रवाल बाकरपुर, सूर्यकांत सैनी ,प्रभात सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *